City NewsRegionalTop News

कोरोना मरीजों के इलाज में लगी डॉ वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, तीन साल की बेटी छोड़ गई पीछे

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट डॉक्टर वंदना तिवारी को ग्वालियर में नॉनस्टॉप ड्यूटी के चलते ब्रेन हैमरेज हुआ जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वो दो दिन से कोमा में थीं और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट पद पर पदस्थ वंदना तिवारी को कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम करने वाली टीम में तैनात किया गया था। बताया गया है कि 31 मार्च को ऑन ड्यूटी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरो ने वंदना तिवारी को ग्वालियर के जयरोग्य चिकित्सालय में रैफर कर दिया। हालांकि यहाँ भी हालत में सुधार न होने पर परिजन उन्हें लेकर बिरला अस्पताल चले गए। वहां उनके ब्रेन हैमरेज का ऑपरेशन किया गया लेकिन वो कोमा में चली गईं। जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं का सका।

बता दें कि वंदना कोरोना ड्यूटी के लिए 3 साल के बच्चे को घर छोड़ मेडिकल कॉलेज में ही रह रही थीं। डॉ वंदना का कोरोना सेम्पल भी जाँच के लिए गया है। हालाँकि अभी उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH