NationalTop News

कोरोना से इस बड़े पत्रकार का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुःख

नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना वायरस से भारतीय समाचार एजेंसी के पूर्व पत्रकार ब्रह्म कांचिभोटला की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया में अपनी सेवाएं देने वाले जाने माने भारतीय-अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कंचिभोटला का सोमवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया।

उधर पत्रकार के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुःख जताया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “भारतीय-अमेरिकी पत्रकार श्री ब्रह्म कंचिभोटला के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्हें उनके बेहतरीन काम के साथ भारत और अमरीका को करीब लाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार ओर मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस का हर दिन एक नया तांडव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से करीब 2000 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी ने दी है। इस तरह से अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12021 हो गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH