लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर दुःख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा,उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत अनेक तीर्थयात्रियों का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, यही प्रार्थना है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति! धानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से भी ट्वीट करते हुए केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर दुख जताया गया है।
आपको बता दें की इस हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत हेलीकॉप्टर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।