NationalTop News

कानपुर में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 14 घायल

लखनऊ, कानपुर, अजमेर, उत्तर प्रदेश, एक्सप्रेस, दुर्घटनाग्रस्तtrain accident

 

 

लखनऊ, कानपुर, अजमेर, उत्तर प्रदेश, एक्सप्रेस, दुर्घटनाग्रस्त
train accident

लखनऊ/कानपुर | उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक और रेल हादसा हो गया। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस कानपुर में रूरा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस रेलगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें अब तक 14 लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह 5:30 बजे हुआ।

हादसे के बाद से ही दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे के बाद से ही रेलवे के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बचावकर्मियों को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया गया है।

उप्र के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घायलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

=>
=>
loading...