गुरुग्राम। ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर को टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार गिफ्ट की है। टाटा की ये कार बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही है। इस कार का नाम (tata curve ev) है। इस कार की कीमत साढ़े सत्रह लाख रु है। ये कार एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।
कल मनु अपने माता -पिता के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 14 में टाटा मोटर्स के शोरूम पहुंची, जहां उन्हें इस कार को गिफ्ट के तौर पर दिया गया। कार मिलने पर मनु काफी खुश दिखी। उन्होंने इस कार के साथ काफी पोज दिए। मनु ने कहा मुझे काफी खुशी है कि
टाटा मोटर्स की तरफ से पहली कार मुझे मिली।
टाटा मोटर्स curvv ev को खास बनाने वाले पांच फीचर्स
टाटा मोटर्स Curvv ईवी को पांच वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। ये कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। पहला छोटा 45 kWh बैटरी पैक है, जो क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ वेरिएंट में पेश किया गया है। इस बीच, लंबी दूरी का वेरिएंट, या बड़ा बैटरी पैक वेरिएंट, बेस क्रिएटिव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।
45 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की एक बार चार्ज करने पर 502 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है जबकि 55 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की दावा की गई रेंज 585 किमी है। 45 kWh वर्जन 148 बीएचपी और 215 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि बड़ा बैटरी वेरिएंट 165 बीएचपी और 215 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।