Sports

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का एलान, यश दयाल को मिला मौका

नई दिल्ली। भारतीय टीम 1 महीने बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है। 19 सितंबर को भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसके लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडयम में खेला जाएगा जबकि दूसरा और आखरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा।

भारतीय टेस्ट टीम में यश दयाल अपना डेब्यू करते नजर आएंगे। तो वहीं केएल राहुल ,सरफ़राज़ खान को भी टीम में मौक़ा दिया गया है। दूसरी तरफ रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और देवदत्त पडिक्कल की किस्मत ख़राब रही। उन्हें 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।

बता दें कि बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया है, जिससे इस सीरीज़ में उनकी टीम का आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा। भारत बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच भी खेलेगा और इसके लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH