लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आजकल ऐसा कुछ कर जाते हैं जिससे उनकी जान पर भी बन आती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भी सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रेन कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका दो साल का बेटा शामिल है।
क्या है पूरा मामला?
लखीमपुर में रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ये लोग रील बना रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ। मामला खीरी थाना क्षेत्र के ओयल रेलवे स्टेशन के पास का है। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बुधवार को ओयल स्टेशन के पास निकली बड़ी नहर पर सुबह लखनऊ से पीलीभीत जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से ये हादसा हुआ है।
दरअसल सीतापुर के लहरपुर के मोहल्ला शेख सराय के रहने वाले दंपति रील बना रहे थे। बच्चे को गोद में लेकर पति-पत्नी रेलवे पुल के पास रील बना रहे थे। ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे ट्रेन की चपेट में आकर मोहम्मद अहमद(30), पत्नी नाजमीन (24) और उनके 2 साल के बेटे आरकम की मौत हो गई। हादसे का पता चला तो चौकी पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शवों को तुरंत पटरी से हटाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।