नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात एक जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब जिम संचालक जिम से बाहर निकल रहा था। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है। वो अफगानी मूल का नागरिक था। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर पहले से कई मुक़दमे दर्ज थे।
गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड जिम्मेदारी ली है। पीड़ित का आपराधिक इतिहास रहा है और इस हत्या को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि हमलावर दोपहिया वाहन पर आए थे और वे शाह पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक जान गंवाने वाले नादिर पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वो रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। रोहित फिलहाल जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि रोहित चौधरी गैंग लॉरेश विश्नोई का विरोधी गैंग है। दावा किया जा रहा है कि लॉरेश विश्नोई के करीबी रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ ने नादिर की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्रेटर कैलाश शूटआउट की जिम्मेदारी ले रहा है। इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि नादिर की हत्या उन्होंने करवाई है। बताया गया कि तिहाड़ जेल में बंद हमारे भाई समीर बाबा भाई का मैसेज आया था कि वो हमारे दुश्मनों ने मिलकर हमारे सारे काम धंधों में अड़चन डाल रहे हैं।