हैदराबाद। तेलंगाना में 5 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई गई है। संगारेड्डी स्थित विशेष पोक्सो न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी गफ्फार अली को IPC और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दोषी पाया और उसे मौत की सजा सुनाई।
एसपी चौधरी रूपेश के अनुसार, गफ्फार (56) ने लड़की को यह कहकर बहला-फुसलाया कि वह उसे सॉफ्ट ड्रिंक खरीद कर देगा और उसमें शराब मिला दी।
इसके बाद, वह उसे पास के एक कपास के खेत में ले गया और रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। एसपी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित सुनवाई का अनुरोध करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना की गई। सबूतों की पुष्टि करने के बाद कोर्ट ने गफ्फार को दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई।