RegionalUncategorized

बर्थडे पर युवक के पास चुपके से आई मौत, मोबाइल पर बात करते हुए नाले में गिरकर तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बर्थडे वाले दिन ही एक युवक की मौत हो गई। दरअसल युवक नाले की दीवार पर बैठकर फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वो नाले में गिर गया। नाले में पानी भरा होने की वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान हरीश बैंसला के रूप में हुई है। वहीं ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में हरीश जान बचाने के लिए हाथ-पाँव मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने हरीश को नाले से निकाला और जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरीश बैंसला अपने परिवार के साथ गांवड़ी में रहता था। परिवार में माता-पिता, पत्नी व बच्चे हैं। वह खजूरी थाने में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) में ऑपरेटर था। परिवार ने बताया कि रविवार को हरीश का जन्मदिन था। शनिवार रात को उसने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।

वह रविवार सुबह करीब छह बजे घर के पास गोकलपुर नाले की दीवार पर अकेला बैठा था। अचानक से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नाले में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH