NationalTop News

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस ने अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया है। गारंटी पत्र को जारी करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी की सात गारंटियां गिनाई है।

हरियाणा के लिए कांग्रेस की गांरटी

1. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार दिया जाएगा.

2. महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. 500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.

3. 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी. नशा मुक्त हरियाणा पहल की जाएगी.

4. वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन 6000 रुपए होगी.पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली होगी.

5. जाति जनगणना कराई जाएगी. क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी.

6. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दी जाएगी. तत्काल फसल मुआवजा मिलेगा.

7. गरीबों के लिए आवास लाएंगे. 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. 3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर दिया जाएगा

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH