NationalTop NewsUttar Pradesh

संकट के समय राहुल गांधी को आती है नानी की याद इसलिए इटली भाग जाते हैं, बोले सीएम योगी

हरियाणा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कांग्रेस पर भी हमलावर हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि कि भगवान श्रीराम एक बार फिर अयोध्या आ गए हैं और पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन कांग्रेस के लोग इससे भी नफरत करते हैं। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि यह राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति के बीच का अंतर है। एक तरफ भगवान राम अयोध्या आए हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोम में पले-बढ़े हैं, जो खुद को एक्सीडेंटल हिन्दू कहते हैं।

खानदान जिंदगी भर नाच-गाना करता रहा

सीएम योगी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जो लोग कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच गाना चल रहा था। उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच-गाना करता रहा। हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को कोसना और विदेश में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा करके कांग्रेसी अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं।

संकट के समय इटली में नाना- नानी का घर याद आता है

कोरोना में भाजपा, पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर कार्यकर्ता सेवा कार्य कर रहे थे, लेकिन उस समय राहुल गांधी कहां थे। संकट के समय उन्हें भारत नहीं, इटली में नानी याद आती है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा-370 को दफन भी कर दिया। वहीं कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के विरोध के बावजूद रिश्तेदारी निभाने के लिए जम्मू-कश्मीर के हुक्मरानों को धारा-370 का स्टेटस दिया, जिससे देश आतंकवाद की चपेट में आ गया। कांग्रेस ने हिंदुओं के सामने ऐसी स्थिति कर दी कि वे आपस में ही लड़ते रहें।

=>
=>
loading...