SportsTop News

6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम

नई दिल्ली। टीम इंडिया 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले रोहित शर्मा की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्ला टाइगर्स को बुरी तरह हराया। आइए जानते हैं फैंस इस सीरीज के मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

टी-20 फॉर्मेट में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी। टी-20 फॉर्मेट के तीन मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH