मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा महाराष्ट्र दहल उठा है। दो हमलावर पकड़े गए हैं, जिनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताया जाता है।
सूत्रों ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की भी पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस की 15 टीमें 3 राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। कुर्ला में शूटर्स 25 दिन से रह रहे थे। खुलासा हुआ है कि शूटर्स को एडवांस के तौर पर 50-50 हजार रुपये दिए गए थे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘बाबा सिद्दीकी का निधन दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ये भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण गिरावट को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘X’ पर लिखा- ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। ये महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’