SportsTop News

खत्म हुई टीम इंडिया की 12 साल की बादशाहत, न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर जीती टेस्ट सीरीज

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे में खेले खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों 113 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है । इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की ये सीरीज भी गंवा दी है। न्यूजीलैंड ने पहले और दूसरे टेस्ट में जीत के बाद 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।

पहली इनिंग में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम सिर्फ 245 रन बनाकर ढेर हो गई। रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, तो विराट कोहली के बल्ले से महज 17 रन निकले।

वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन का योगदान दिया। वहीं, ऋषभ पंत अपना खाता तक नहीं खोल सके। रविंद्र जडेजा ने 42 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने दूसरा पारी में भी कहर बरपाते हुए छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर 19 टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें से टीम को 18 में जीत मिली थी, जबकि सिर्फ एक सीरीज ड्रॉ रही थी। हालांकि, घर में टीम इंडिया की बादशाहत अब खत्म हो गई है। पिछले 12 साल में भारतीय टीम को पहली बार अपने सरजमीं पर किसी टीम के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। साल 2012 में इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत को घर में पटखनी दी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH