ओमान। इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन ओमान में हो रहा था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच को अफगानिस्तान ए की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान ए की टीम ने पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता।
अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ए की टीम ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका ए की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बनाए और अफगानिस्तान ए को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान ए की टीम ने 18.1 ओवर में इस टारगेट को 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।
अफगानिस्तान ए इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली चौथी टीम बनी है। यह इस टूर्नामेंट का 5वां सीजन था। अफगानिस्तान ए ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हराया था। जोकि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टीम थी। अफगानिस्तान ए की टीम ने साल 2017 और 2019 के इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह दोनों बार फाइनल में नहीं पहुंच सके थे। इस बार वह पहली बार फाइनल में पहुंचे और खिताब भी जीत लिया।