क्वेटा/पाकिस्तान। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार 9 नवंबर को बम विस्फोट हुआ. इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. जियो न्यूज के अनुसार शुरुआती खबरों से पता चलता है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ.
रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया कि जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी. खबरों में कहा गया कि स्टेशन पर हमेशा भारी भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है.
बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ. धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक तोई जानकारी सामने नहीं आई है. धमाका होने के कारण की जांच की जा रही है.