Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 224

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 224

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 170

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 171

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/liveuttarpradesh/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 172
City NewsUttar Pradesh

संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां

संभल। यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में यह सामने आया है कि हिंसा सुनियोजित थी और इसके पीछे तुर्क और पठान समुदाय के बीच वर्चस्व की खूनी लड़ाई थी, जिसने चार जिंदगियों को निगल लिया, जिनमें सभी पठान विधायक इकबाल महमूद अंसारी के समर्थक थे। सूत्रों के मुताबिक, हिंसा के मुख्य कारणों में तुर्क बनाम पठान और देसी बनाम विदेशी के मुद्दे को हवा दी गई। इसके कारण दोनों समुदायों के समर्थकों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया।

हिंसा की चिंगारी उस वक्त भड़क उठी जब तुर्क समुदाय के सांसद समर्थकों ने पठान समुदाय के विधायक इकबाल महमूद अंसारी के समर्थकों पर गोलियां चला दीं। इस गोलाबारी में पठान, सैफी और अंसारी समुदाय के लोग मारे गए। एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में ये खूनी खेल हुआ। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि पुलिस की गोली से कोई हताहत नहीं हुआ और मारे गए सभी नागरिक विधायक के समर्थक थे।

वर्चस्व की जंग ने बिछा दीं 4 लाशें

यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। दर्जन भर से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हालात ऐसे हो गए कि शहर में इंटरनेट के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश देना पड़ा। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस तैनात है। पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस बीच संभल हिंसा मामले में दर्ज की गई पुलिस की FIR से सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

तुर्क और पठान की वर्चस्व की लड़ाई

तुर्क और पठान बिरादरी के नेताओं के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में भी संभल बवाल के कारण तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने भी दावा भी किया है कि दो बड़े नेताओं के भड़काने पर ही बवाल हुआ है। केस में दोनों को नामजद भी किया गया है। संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महबूब के परिवारों के बीच लंबे समय से राजनीतिक वर्चस्व की जंग है। वहीं FIR की कॉपी भी सामने आई है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH