WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-147c.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_wflivetraffichuman`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-147d.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_wflivetraffichuman`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-147f.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_wflivetraffichuman`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-1480.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_wflivetraffichuman`

महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ – Live Uttar Pradesh

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-1482.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_postmeta`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-1483.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_postmeta`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-1484.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_postmeta`

WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql-temptable-5e6-803f-1485.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_postmeta`

Top NewsUttar Pradesh

महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ

चित्रकूट/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएम योगी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, पशुपालन, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन विकास, औद्योगिक कॉरिडोर, लिंक एक्सप्रेसवे और अन्य परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें। वहीं उन्होंने महाकुम्भ को लेकर विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये। साथ ही मठ-मंदिरों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर भी निर्देशित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में चन्दन का पौधा भी लगाया।

अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाने पर जोर दिया। कहा अपराध पर पूर्ण लगाम लगाया जाए। ऐसे अराजकतत्वों, जिनसे समाज में भय उत्पन्न होने की संभावना हो, उनको चिन्हित कर जेल भेजा जाए। अपराधियों में भय तथा भयमुक्त समाज की स्थापना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि जो पेशेवर पशु, वन, खनन और भूमाफिया है, उनपर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। ट्रैफिक की स्थिति ठीक रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं, बालिकाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चित्रकूट धार्मिक स्थल होने के नाते यहां पर अवैध गांजा, कच्ची शराब आदि नशों पर प्रभावी कार्रवाई होना चाहिए।

महाकुम्भ को लेकर दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। धर्मनगरी चित्रकूट में भी काफी श्रृद्धालु आएंगे। उनको अच्छी सुरक्षा मिलनी चाहिए और श्रद्धालु जनपद के बारे में अच्छी धारणा ले कर जाएं इस पर सभी अधिकारी कार्य करें। महाकुम्भ की तैयारी चल रही है, ट्रैफिक के लिए पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है, किसी प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधयों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जनपद के विकास कार्यों को पूर्ण करायें ताकि जनता की बेहतर सेवा हो सके। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्य को सुनिश्चित किया जाए। मठ मंदिरों के साधु संतो को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए तथा आश्रमों में जो 70 वर्ष के ऊपर के साधु संत निवास कर रहे हैं उनके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

मुआवजे की धनराशि तत्काल मुहैया कराई जाए

उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि बुन्देलखण्ड लिंक एक्सप्रेसवे, डिफेंस कारीडोर, राम वनगमन मार्ग, औद्योगिक कॉरीडोर परियोजना के लिए जो भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, उसको तत्काल पूरा कराया जाए तथा जो धनराशि मुआवजा की अभी तक नहीं मिली है उसके लिए यूपीसीडा से पत्राचार करें तथा उसकी एक कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट क्षेत्र में जहां लिंक एक्सप्रेसवे जुड़ रहा है वहां पर निवेश के लिए होटल आदि प्रस्ताव के लिए लैण्डमैप बनाया जाए। विद्युत आपूर्ति सही रहे किसी तथा उपभोक्ता को गलत रीडिंग का बिल न भेजा जाए। जनपद में विद्युत की समस्या नहीं होनी चाहिए।

सभी बच्चों को यूनीफार्म, मोजा, जूता स्वेटर समय पर मिल जाए

मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि आपरेशन काया कल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी से कहा कि समय सीमा के अन्दर सभी बच्चों को यूनीफार्म, मोजा, जूता स्वेटर मिल जाए इसकी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जो विद्यालयों के भवन निर्माण के कार्य अधूरे हैं, उन कार्यों की रिर्पोट बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रिवाईज स्टीमेट क्यों बनाया गया है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए धनराशि देने के लिए शासन ने निर्णय लिया है, उनके भी प्रस्ताव बनाकर भेजें। साथ ही जो शिक्षकों की कमी है उसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजकर एक कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाय। सीएम ने कहा कि जो संस्कृत विद्यालय के लिए सरकार द्वारा योजना लागू की गयी है, उसपर भी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने ग्राम सचिवालय के मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि गांव के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं गांव में मिलनी चाहिए।

टूटी सड़कों के मरम्मत का काम हर हाल में जनवरी 2025 तक पूरा कराएं

उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना पर जिलाधिकारी से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लम्बर की तैनाती संचालन हेतु अवश्य की जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो सड़कें तोड़ी गयी हैं अवशेष बचे सड़कों को मरम्मत करायें, यह कार्य जनवरी 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाए। पशु पालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गोवंशों को सूखा भूसा न खिलाकर हरा चारा व चोकर की व्यवस्था की जाए, किसी भी ग्राम पंचायत का भुगतान अवशेष नहीं रहना चाहिए। नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए। गोवंशो के लिए ठण्ड से बचाव के उपाय होना चाहिए। किसी भी पशु की भूख, प्यास व ठण्ड से मृत्यु नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपलोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए

उन्होंने जिलाधिकारी से राजस्व वादों के निस्तारण पर पूछा कि इतने मामले क्यों लम्बित पड़े हैं। इनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जो मामले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि के स्तर पर आते हैं, तो यह सभी अधिकारी स्वयं प्रत्येक दिन कम से कम दस मामलों को चेक अवश्य करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी 15 दिन में करें और कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करायें। अगर कोई गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिन गांव में मार्गों की कनेक्टिविटी नहीं है उन सभी के प्रस्ताव धर्माथ कार्य के अन्तर्गत शासन को भेजा जाए। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की नियमित सफाई व्यवस्था रहे। सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं दिखनी चाहिए।

रोपवे निर्माण का प्रस्ताव भेजें

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास हेतु जो रोप-वे का निर्माण कार्य कराया जाना है, इसका प्रस्ताव बनाकर भेजे तथा वन विभाग से जो एनओसी. प्राप्त होनी है उसको तत्काल कराएं। वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास के कार्य वाल्मीकि जयन्ती के पहले पूर्ण हो जाना चाहिए। रामघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यों में प्रगति करायी जाए, तुलसी जन्मस्थली के पर्यटन विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण कराएं। साथ ही समिति गठित करके क्वालिटी की जांच भी करायी जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि यमुना पुल से तुलसीदास जी के मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु फोरलेन का प्रस्ताव धर्माथ कार्य योजना के अन्तर्गत बनाकर भेजें। कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग भी कार्ययोजना तैयार करे, उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास के कार्यों के प्रस्ताव अधिक से अधिक बनाकर उपलब्ध करायें धनराशि तत्काल अवमुक्त की जाएगी।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का जो निर्माण कार्य अवशेष है उसको तेजी से कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चित्रकूट अकांक्षात्मक जनपद है। यहां पर सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जाए। जिससे ये जनपद हर पायदान पर उच्चतम रैकिंग हासिल करें यही सरकार की मंशा है।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन मनोहर लाल मन्नू कोरी, विधायक मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. तथा पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने प्राइमरी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय, सोनेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कक्षा 4 व 5 के छात्र-छात्राओं से नाम, कौन सी कक्षा में पढ़ रहे हैं, किताब पढ़ पाते हैं कि नहीं, आदि सवाल पूछे एवं बच्चों को चाकलेट भी दिये। तत्पश्चात् स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से क्या सीखा, नाम एवं मेन्यू के अनुसार खाना मिलता है कि नहीं, इस बाबत जानकारी ली, जिस पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि मेन्यू के अनुसार खाना मिलता है। मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH