NationalRegionalTop News

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

बिहार। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। वाट्सएप पर मैसेज भेजा है। इसमें कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से चेतावनी दी जा रही है। यह बात पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने कही। जिस नंबर ( +92 336 0968377) से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है।

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बुलेट प्रूफ गाड़ी पर क्या बोले पप्पू यादव?

दरअसल मीडिया ने उनसे पूछ लिया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र दोस्त की तरफ से गिफ्ट मिलने के बाद अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार मुहैया कराती है, फिर पप्पू यादव के दोस्त ने कैसे ये कार गिफ्ट में दे दी? इसी सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से बोलिए हमसे पूछ लेने के लिए, कौन ऐसा बोलता है?

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर आदमी को अधिकार है. बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने का, उन्हें रखने का तरीका होना चाहिए. फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधा सवाल किया कि आपके बाप, दादा, नाना सबको जेड प्लस सुरक्षा चाहिए, आप किसी के ज़िंदगी पर भी राजनीति करते हैं.

दरअसल पप्पू यादव को तीसरी बार धमकी भरा मैसेज मिला है. शुक्रवार को ये व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के अलावा एक धमाके का वीडियो है, जिसके ऊपर लिखा है “सेम विद यू”. इस मैसेज में लिखा है, “आखरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”. हमारी सारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH