Entertainment

शाहरुख़ के बाद बांड राहत में अब ऋतिक ने दिए 25 लाख रुपये

hrithikseo_350_070813012546हैदाराबाद, 12 दिसम्बर| बॉलीवुड के चहेते अभिनेता ऋतिक रोशन ने शुक्रवार को चेन्नई बाढ़ राहत के लिए रामानायडू ट्रस्ट को 25 लाख रुपये दान में दिए। अभिनेता ने ‘मना मद्रास कोषम’ पहल के तहत 23 लाख रुपये का चेक और दो लाख रुपये की दवाइयां दान में दीं।

‘मना मद्रास कोषम’ की अगुवाई करने वाले अभिनेता राणा डग्गुबाती ने कहा, “ऋतिक रोशन ने इस दान के जरिये रामानायडू ट्रस्ट की ओर से चेन्नई में बाढ़ राहत के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति अपनी संवेदना व प्रतिबद्धता दर्शाई है। इस सहयोग के लिए हम उनके आभारी हैं।”

डग्गुबाती ने कहा, “सभी ओर से मिल रहा समर्थन प्रेरणादायक है।”

रामानायडू चैरिटेबल ट्रस्ट एक सप्ताह से भी अधिक समय से लोगों को खाना, पानी, कपड़े और दवाइयां उपलब्ध कराकर चेन्नई बाढ़ राहत अभियान में सक्रियता से मदद कर रहा है।

=>
=>
loading...