International

‘दक्षिण चीन सागर हवाईक्षेत्र से सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ेंगी’

बीजिंग । दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप पर नवनिर्मित हवाई क्षेत्र से क्षेत्र में विमानों और जहाजों का संचालन और उनकी नौपरिवहन सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
एक चीनी अधिकारी ने बताया कि चीन ने नान्शा द्वीपों के योंगशू जियाओ पर हवाईक्षेत्र के निर्माण का काम पूरा कर लिया है और एक परीक्षण उड़ान का संचालन किया है, जिससे व्यापक स्तर पर कड़ी आलोचना हुई है।

चीन के परिवहन मंत्रालय के तहत चाइना रिस्क्यू एंड साल्वेज के प्रमुख इंजीनियर पान वेई ने सोमवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर चीन और बाकी विश्व को जोड़ने और प्रशांत सागर और हिंद महासागर के बीच समुद्री गलियारे का एक बहुत ही महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग रहा है। पान ने कहा, “दक्षिण चीन सागर में तेल रिसाव की समस्या से निपटने के लिए नौपरिवहन सुरक्षा सुविधाओं, आपातकालीन बचाव बलों और उपकरणों की भारी कमी से नौपरिवहन सुरक्षा और क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास बाधित हुआ है।”

=>
=>
loading...