National

मोदी ने वैश्विक तेल विशेषज्ञों से मुलाकात की

narendra-modi-1नई दिल्ली | तेल उत्खनन और कौशल विकास में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां प्रमुख वैश्विक तेल एवं गैस विशेषज्ञों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है, “चर्चा दो घंटे से कुछ अधिक समय तक चली। इसमें केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद्र पनगढ़िया और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।”

प्रमुख वैश्विक विशेषज्ञों में ब्रिटेन की तेल कंपनी बीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब डुडली, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के कार्यकारी निदेशक फातिह बिरॉल और रॉयल डच शेल्स के निदेशक (परियोजना) हैरी ब्रेकलमैंस शामिल थे। बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्विटर पर कहा, “तेल और गैस के वैश्विक विशेषज्ञों और कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रचनात्मक चर्चा हुई।”

=>
=>
loading...