Sports

मिडफील्डर अगस्तो दिखेंगे चीनी सुपर लीग में

celta-vigo-s-augustoरियो डी जेनेरियो । ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर रेनाटो अगस्तो ने चीनी सुपर लीग क्लब बीजिंग गुआन में शामिल होने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
ब्राजील के ‘फोल्हा दे साओ पाउलो’ समाचारपत्र की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिंथियंस के प्लेमेकर के लिए चीनी सुपर लीग क्लब 80 लाख यूरो देने के लिए भी तैयार हो गया है।

समाचारपत्र के मुताबिक, “अगस्तो को इस प्रस्ताव के बारे में सोचने का समय दिया गया था। सोमवार को उन्होंने अध्यक्ष रोबटरे डे एंड्राडे को बताया कि वह तैयार हैं।” चीन के क्लबों ने हाल ही में कई ब्राजीलियाई खिलाड़ियों के साथ करार किया है और अगस्तो का करार इसी प्रक्रिया में शामिल हैं। गौरतलब है कि कोरिंथियंस की तिकड़ी एलिया, वागनेर लव और एलेक्जेंड्रो पाटो भी चीनी क्लबों के रडार पर हैं।

=>
=>
loading...