हैदराबाद | अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैदराबाद के एक छात्र ने परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से खुदकुशी कर ली। यहां छात्र के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, शिव किरण (23) ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के छात्रावास में स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अमेरिका के अधिकारियों ने इस बाबत उसके परिवार को शुक्रवार को सूचित किया।
शिव ने छह माह पहले ही यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था और उसे हैदराबाद आना था। छात्र का परिवार रमंतपुर इलाके के इंदिरा नगर में रहता है। शिव ने यहां के एक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिग की थी। वह हालिया परीक्षा में अच्छे नंबर न मिलने के चलते अवसाद में था। पीड़ित परिवार ने राज्य एवं केंद्र सरकार से छात्र का शव स्वदेश लाने में मदद करने की अपील की है।