मुंबई | फिल्म ‘बीएचके भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’ के निर्माता इसके अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के साथ रिलीज होने से कतई चिंतित नहीं है। दोनों फिल्में पांच जनवरी को रिलीज होंगी। अमित रोकड़ निर्मित ‘बीएचके..’ में उज्जवल राणा, इंशिका बेदी मुख्य भूमिका में हैं। वह कहते हैं कि दोनों फिल्में एक ही दिन देखेंगे। उन्होंने कहा, “सनी देओल हमेशा से मेरे पसंदीदा रहे हैं।
मैं पहले अपनी फिल्म देखूंगा और उसके बाद ‘घायल..’ देखूंगा। ‘बीएचके..’ का ‘घायल..’ के साथ रिलीज होना रोमांचित करने वाली बात है।” फिल्म के निर्देशक इस टक्कर को लेकर कतई फिक्रमंद नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह रिलीज की तारीख नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा, “दोनों फिल्में अलग शैली की हैं। फिल्म जगत एवं मेरे परिवार के कई लोगों ने मुझे फिल्म की रिलीज की तारीख बदलने के लिए कहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है।”