International

द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देंगे जापान, ब्रिटेन

w3-cameron-z-20140502-e1398955354996टोक्यो । जापान और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रियों ने शुक्रवार को द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई और उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताह किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की। जापान और ब्रिटेन की ‘2+2’ बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को किए गए हाइड्रोजन बम परीक्षण की निंदा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए ‘गंभीर खतरा’ बताया।

दोनों देशों ने उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के नए प्रस्ताव पर भी चर्चा की। जापान के राष्ट्रपति शिंजो आबे ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की। द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के तहत दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने एक अधिग्रहण के जल्दी होने और क्रॉस-सर्विसिंग समझौते पर सहमति जताई। एक बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने मिसाइल प्रौद्योगिकी और रक्षा उपकरणों पर संयुक्त अध्ययन को लेकर भी सहमति जताई।

=>
=>
loading...