नई दिल्ली | पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद लगातार शक के घेरे में चल रहे पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सलविंदर सिंह का राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। यह पॉलीग्राफ टेस्ट पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में उनकी कथित संलिप्तता को बेनकाब करने के लिए कराया जाएगा। एनआईए के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर मीडिया को बताया, “सिंह को आज (सोमवार) अपने पॉलीग्राफ टेस्ट में कई सवालों का सामना करना होगा।”
अधिकारी ने कहा कि एनआईए अपनी पूछताछ में एसपी द्वारा दिए गए बयानों को जांचने के लिए ही उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने जब से पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली है, तभी से एसपी एजेंसी की नजर में हैं। एजेंसी उन्हें यहां स्थित अपने मुख्यालय लाई। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दिनों पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में छह आतंकवादी मारे गए थे और सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।