International

डोनाल्ड ट्रंप ने स्टीव बैनन को एनएससी से हटाया

व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एनएससी से हटायाsteve bannon us security council

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को एनएससी (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) के पद से हटा दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नया ज्ञापन संघीय जारी किया जिसमें बैनन शामिल नहीं थे।

व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एनएससी से हटाया
steve bannon us security council

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच.आर.मैकमास्टर को बैठकों के एजेंडे तय करने का जिम्मा सौंपा गया है।वॉल स्ट्रीट जर्नल में जारी बयान में बैनन ने कहा, “जनरल मैक्मास्टर एनएससी के सुचारू संचालन के लिए एनएससी में लौट आए हैं।”

व्हाइट हाउस अधिकारियों से हवाले से कई मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया है कि बैनन की पदावनति नहीं की गई है बल्कि उनके भूमिका की जरूरत ही नहीं थी। नए प्रबंधन के तहत बैनन एनएससी बैठकों में शिरकत कर सकते हैं लेकिन सभी बैठकों में नहीं।

=>
=>
loading...