चेन्नई | अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन का कहना है कि वह अपने करियर के इस स्तर पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने ‘स्टारडम’ के बारे में सोचने की जरूरत नहीं। अभिनेता ने कहा कि इसके बजाए वह अच्ची फिल्म करने में ध्यान केंद्रित करते हैं, फिर चाहे उन्हें इसके लिए एक साल तक इंतजार करना पड़े। नागार्जुन की विश्व भर में हाल ही में रिलीज फिल्म ‘सोग्गडे चिन्नी नयना’ 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मनम’ के बाद पहली फिल्म है।
नागार्जुन ने आईएएनएस को बताया, “मैं ‘स्टारडम’ के बारे में अब नहीं सोचत। मैं इस चरण से कोसों दूर हूं। अब मेरे लिए अच्छी फिल्में करना ही महत्वपूर्ण है। मेरी 2015 में भले ही कोई फिल्म रिलीज न हुई, लेकिन ‘सोग्गडे..’ के साथ सारी भरपाई हो गई।” फिल्म में निभाई अपनी दोहरी भूमिका के बारे में नागार्जुन ने कहा, “मैंने पिता और बेटे का किरदार निभाया है। यह एक हास्यप्रद-भुतहा फिल्म है।” नागार्जुन अभी अपनी तेलुगू-तमिल फिल्म ‘ओपीरी’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।