InternationalTop News

सीरिया में संयुक्त फोर्स को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया बगदादी!

आईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी गिरफ्तार, रूस और सीरिया की संयुक्त फोर्स, डीईएसआई की खुफिया सूचनाbagdadi

डीईएसआई ने दी बगदादी के पकड़े जाने की खुफिया सूचना

वाशिंगटन/ दमिश्‍क। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी को सीरिया में रूस और सीरिया की संयुक्त फोर्स ने पकड़ लिया है। यूरोपियन डिपार्टमेंट फॉर सिक्योरिटी एंड इनफॉर्मेशन (डीईएसआई) ने बताया है कि उनको बगदादी के पकड़े जाने की खुफिया जानकारी मिली है।

आईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी गिरफ्तार, रूस और सीरिया की संयुक्त फोर्स, डीईएसआई की खुफिया सूचना
bagdadi

डीईएसआई के महासचिव के प्रेस कार्यालय ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि मोसुल पर इराकी सैनिकों के कब्जे के बाद से आईएस सरगना वहां से जाने पर मजबूर हो गया।

यह भी पढ़ें- सीरिया में गठबंधन सेना के हवाई हमलों में 23 की मौत

हालांकि रूस के विदेश मंत्रालय ने बगदादी के पकड़े जाने की किसी भी सूचना से इनकार किया है। मंत्रालय ने कहा है कि उनको इस बारे में न कोई जानकारी मिली है, और न ही कोई स्पष्टीकरण मिला है।

वहीं, डीईएसआई के अधिकारी का कहना है कि अगले जिनेवा सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस सूचना का इस्तेमाल अमेरिका की विश्वसनीयता को कम करने के लिए कर सकते हैं।

=>
=>
loading...