International

इस्तांबुल हमले में 4 और संदिग्ध हिरासत में

download (1)इस्तांबुल । तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल में मंगलवार को विस्फोट करने वाले आत्मघाती हमलावर से संबंध के आरोप में चार अन्य को हिरासत में लिया है। इस मामले में एक संदिग्ध को मंगलवार को हमले के कुछ देर बाद ही हिरासत में लिया गया था। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने इस्तांबुल में सुरक्षा मामलों की एक बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि विस्तृत जांच के बाद प्रशासन को पता चला है कि इन संदिग्धों के संबंध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से हैं। इसके पीछे कुछ गोपनीय कारकों का हाथ होने का भी खुलासा हुआ है। दावुतोग्लु ने बताया, “हमलावर के संबंध आईएस से होने का पता चला है।”

उन्होंने दावा किया कि कुछ देश तुर्की को भी संघर्ष में शामिल करना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसे देशों का पर्दाफाश करेंगे और आईएस के साथ उनके संबंधों का खुलासा करेंगे। दावुतोग्लु ने आईएस के पीछे के असली साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि इस्तांबुल का आत्मघाती हमलावर शरणार्थी के रूप में तुर्की में घुसा था। इससे पहले तुर्की के आतंरिक मामलों के मंत्री एफ्कान आला ने कहा कि इस्तांबुल में आत्मघाती हमले में जिन 10 लोगों की मौत हुई, उनमें से नौ जर्मनी के पर्यटक थे।

=>
=>
loading...