संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के क्वेटा में पोलियो उन्मूलन केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले की बुधवार को निंदा की।
इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में बुधवार को पोलियो रोधी अभियान को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों सहित एक नागरिक की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस हमले के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने लगभग सात-आठ किलोग्राम विस्फोटक में विस्फोट कर दिया।
बान के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “बान ने पाकिस्तान सरकार से हमले के दोषियों को दंडित करने के लिए जल्द से जल्द सभी तरह के आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।” बान की मून ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। यह हमला ब्लूचिस्तान प्रांत में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान में कार्यरत लोगों को सुरक्षा प्रदान करा रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया।