Entertainment

युवाओं से जुड़ी है ‘घायल वन्स अगेन’ : सनी देओल

Sunny_deol_2012मुंबई | अभिनेता-निर्देशक सनी देओल का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ युवाओं से जुड़ी है और इस फिल्म से युवा पीढ़ी खुद को जोड़ पाए, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अपनी फिल्म के प्रचार के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचे सनी ने कहा, “यह पूरी फिल्म युवाओं पर आधारित है। निश्चित रूप से यही लोग सबसे ज्यादा फिल्में देखते हैं। इसलिए, उनसी जुड़ी फिल्म बनाना सबसे अच्छा है।” सनी ने इससे सहमति जताई कि जब बच्चे युवावस्था में आते हैं, तब उन्हें एहसास होता है कि उन्हें इतने वर्षो में जो शिक्षा दी गई, उनमें से कुछ सही हैं तो कुछ गलत भी हैं।

सनी से जब फिल्म के चार युवाओं में से किसी पसंदीदा कलाकार का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ऐसा तो कोई खास पसंदीदा नहीं है। मेरे लिए पूरी फिल्म एक विषय है, जिसे मैंने मौजूदा समाज के आधार पर प्रस्तुत किया है। आप इस फिल्म के किसी भी किरदार से खुद को जोड़ सकेंगे।” अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को ‘घायल’ की तरह ही बनाया है। उस वक्त 1990 के समाज को दिखाया गया था और इसमें 2016 के समाज को दिखाया गया है।

=>
=>
loading...