National

केजरीवाल को उच्च न्यायालय से नोटिस

ArvindKejriwal--621x414नई दिल्ली | दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कीर्ति आजाद को नोटिस जारी कर डीडीसीए की ओर से दायर मानहानि मुकदमे में जवाब मांगा है। इन दोनों पर डीडीसीए ने अपनी कार्यप्रणाली और वित्तीय लेन-देन के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। संयुक्त रजिस्ट्रार अनिल कुमार सिसोदिया ने केजरीवाल और आजाद से दो मार्च तक जवाब मांगा है। डीडीसीए ने मानहानि के इस मुकदमे में 2.5 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।

डीडीसीए ने कहा है कि केजरीवाल और आजाद ने डीडीसीए पर वित्तीय अनियमितताओं समेत जूनियर खिलाड़ियों के चयन में धांधली का आरोप लगाया है, जिससे बोर्ड की छवि धूमिल हुई है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल और आप के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया था और 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की थी। इसके अलावा जेटली ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दायर किया था।

=>
=>
loading...