Entertainment

कोल को पसंद है खिलाड़ियों को डेट करना

Main-Khloeलॉस एंजेलिस | रियलिटी टीवी स्टार कोल कर्दशियां का कहना है कि उन्हें खिलाड़ियों को डेट करना पसंद हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, कोल का कहना है कि वह अभी भी खिलाड़ियों की ओर आकर्षित होती हैं। कोल 2013 में अपने पति और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी लैमर ओडम से चार साल की शादी के बाद अलग हो गई थी। उनकी पसंद के बारे में पूछे जाने पर कोल ने ‘द होवार्ड स्टर्न शो’ पर कहा, “मेरा मानना है कि मैं एथलीट जैसी हूं, मुझे खिलाड़ी पसंद हैं और मुझे काम में लगे रहना पसंद है।” कोल कहती हैं कि वह बास्केटबॉल खेलों के दौरान प्यार नहीं ढूंढती। कोल की अपने मौजूदा प्रेमी जेम्स हार्डन से मुलाकात बहन किम द्वारा दी गई एक पार्टी में हुई थी।

=>
=>
loading...