याओंदे। नाइजीरिया के आतंकवादी संगठन बोको हराम द्वारा साल 2013 में कैमरून पर शुरू किए गए हमले के बाद से अब तक यहां 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैमरून के संचार मंत्री इसा शिरोमा बाकेरी ने गुरुवार शाम एक बयान में कहा कि बोको हराम साल 2013 से लेकर अब तक कैमरून के सुदूरवर्ती उत्तरी इलाकों में 315 हमले, 32 फिदायीन हमले व 12 बारूदी सुरंग हमलों को अंजाम दे चुका है। बयान के मुताबिक, हमलों में मारे गए लोगों में 1,098 नागरिक, 67 सैनिक व तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। उधर, बुधवार को बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने सुदूरवर्ती उत्तरी इलाके में एक फिदायीन हमला कर कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी।
कैमरून : बोको हराम के हमलों में अब तक 1,000 की मौत
=>
=>
loading...
Leave a reply