Regional

हैदराबाद: राष्ट्रगान के समय बैठे रहे तीन कश्मीरी छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

हैदराबाद। सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के समय बैठे रहने के आरोप में तीन कश्मीरी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला हैदराबाद का है। यहां के अट्टापुर में तीन दोस्त बरेली की बर्फी फिल्म देखने पहुंचे थे। राष्ट्रगान के समय तीनो अपनी सीट पर बैठी रहे। इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रगान खत्म होने के बाद जब इस बात का विरोध किया तो तीनों उनसे बहस करने लगे। पुलिस अधिकारी ने इसके बाद सिनेमा हॉल मैनेजमेंट से इस बात की शिकायत की।

पुलिस ने सिनेमा हॉल मैनेजमेंट की तरफ से शिकायत पाए जाने के बाद यह मामला दर्ज कर लिया। तीनों छात्रों पर राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान एक्ट के धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तीनों छात्रों को राष्ट्रगान के दौरान बैठे हुए देखा था। हम उनका नाम उजागर नहीं कर सकते।”

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी ने तत्काल राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और तीनों छात्रों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों से पुलिस स्टेशन में काफी देर तक पूछताछ की गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH