Other NewsUttar Pradesh

एक दिन की थानेदार बनी 10वीं की छात्रा, हनक के पुलिस अधिकारी भी हुए कायल

 

नई दिल्ली। ‘बिना पुलिस का समाज’ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में अव्वल स्थान अर्जित करने वाली 10 वीं क्लास की छात्रा सौम्या दुबे को शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स का एक दिन का थानेदार बना दिया गया। सौम्या ने स्टेशन इंचार्ज का चार्ज संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों से पुलिस के काम करने के तरीकों की पड़ताल की। इसके बाद छात्रा निकल पड़ी रोड पर बिना हेलमेट गाड़ी चला रही महिलाओं और लड़कियों का चालान काटने।

छात्रा ने इस दौरान कई महिलाओं को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने को लेकर चालान भी काटा। छात्रा ने उन लोगों को आगे हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत भी दी। पुलिस वाले भी छात्रा की हनक के कायल हो गए।

बता दें कि सौम्या ने ‘बिना पुलिस का समाज’ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल किया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 अगस्त को पुलिस विभाग द्वारा ऑडिटोरियम ऑफ रिजर्व पुलिस में किया गया था।

गौरतलब है कि प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के बाद शहर के एसएसपी आनंद कुमार ने सौम्या को सम्मानित किया था। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूल के कुल 25 छात्रों ने भाग लिया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH