लॉस एंजेलिस | लोकप्रिय गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज को जे.लो. उपनाम से जाना जाता है। उन्हें अपना नया उपनाम ‘स्ले लो’ भी पसंद है। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर (46) ने जिन भी रेड कारपेट समारोह में शिरकत की, उनमें वह बहुत ही असाधारण परिधानों में नजर आईं। पोशाक के मामले में उनकी जुदा पसंद की वजह से ही उन्हें नया उपनाम ‘स्ले लो’ मिला है। वेबसाइट ‘हिपहॉलीवुड डॉट कॉम’ ने जेनिफर से पूछा कि अपने उपनाम के बारे में क्या सोचती हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “मैं इसे अपनाऊंगी।” जेनिफर इस वक्त ‘शेड्स ऑफ ब्लू’ धारावाहिक में सिंगल मदर और जासूस हर्ली सैंटोस की भूमिका निभा रही हैं।
जेनिफर को भाया नया उपनाम ‘स्ले लो’
=>
=>
loading...
Leave a reply