International

इटली: हेलीकाप्टर रिश्वत मामले की सुनवाई शुरू

chopper-deal-scam_PTIमिलान | इटली में एक अदालत ने विमानन कंपनी फिनमेक्केनिका के दो पूर्व अधिकारियों की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। इन दोनों अधिकारियों को 2010 में भारत के साथ 12 हेलीकाप्टरों के 56 करोड़ यूरो के सौदे में हिसाब में हेरफेर का दोषी करार दिया गया है। इस फैसले के खिलाफ दोनों पूर्व अधिकारियों ने अपील की है। अक्टूबर 2014 में निचली अदालत ने कंपनी के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्यूसेप ओरसी और पूर्व प्रबंध निदेशक ब्रुनो स्पैगनोली को भारत के साथ अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टरों के सौदे में फर्जी बिल बनाने के आरोप में दो साल की निलंबित कैद की सजा सुनाई थी।

लेकिन, अदालत ने इस हाई प्रोफाइल सौदे के लिए भारत के एक पूर्व वायुसेना प्रमुख समेत कई अन्य भारतीय अधिकारियों को लाखों यूरो की रिश्वत देने के आरोप से इन दोनों पूर्व अधिकारियों को बरी कर दिया था। दोनों पूर्व अधिकारियों ने किसी भी तरह की गलत कार्रवाई से इनकार किया है। संभावना है कि इनके मामले में फैसला अप्रैल तक आ जाएगा। भारत ने 2013 में यह हेलीकाप्टर सौदा रद्द कर दिया था। यह कदम तब उठाया गया जब इटली में जांचकर्ताओं ने इस आरोप की जांच शुरू की कि अगस्तावेस्टलैंड ने 2010 में सौदा हासिल करने के लिए रिश्वत दी थी। फिनमेक्केनिका, हेलीकाप्टर बनाने वाली कंपनी अगस्तावेस्टलैंड की मालिक है।

=>
=>
loading...