Entertainment

‘क्या कूल..’ ने रखी रितेश के लिए विशेष स्क्रीनिंग

Audience_decide4727मुंबई |  सूत्रों के अनुसार, ‘क्या कूल हैं हम..’ के निर्माताओं ने रितेश देशमुख के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखने की योजना बनाई है। ‘क्या कूल हैं हम’ के पहले के दोनों संस्करणों में रितेश ने शानदार भूमिका निभाई थी।फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ 22 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। साथ ही फिल्म का प्रचार भी जारी है फिल्म के इस संस्करण में रितेश भले नहीं हैं, लेकिन वह इस फिल्म की टीम के अहम हिस्सा हैं। इसलिए ‘क्या कूल हैं हम..’ फ्रेंजाइजी के लिए रितेश को लकी माना जा रहा है। इसी के चलते टीम ने रितेश को अपने साथ जोड़ रखा है।

=>
=>
loading...