NationalTop News

सीबीआई स्‍वतंत्र संगठन, छापामारी से हमारा कोई लेना-देना नहीं: नायडू

सीबीआई छापामारी, प्रधानमंत्री का कोई लेना-देना नहीं, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापामारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई लेना-देना नहीं है। केजरीवाल ने ट्विटर पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया था कि उनके दफ्तर पर की गई सीबीआई छापामारी के पीछे मोदी का हाथ है। नायडू ने यहां संवाददाताओं को बताया, “सीबीआई एक स्वतंत्र संगठन है। सरकार इसमें कतई हस्तक्षेप नहीं करती है। आप केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को कैसे आड़े हाथों ले सकते हैं? प्रधानमंत्री का इससे कुछ लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए तो हर बात के लिए केंद्र सरकार से तकरार करना और प्रधानमंत्री का नाम लेना फैशन हो गया है।” कें द्रीय मंत्री ने कहा, “सीबीआई सरकार की छत्रछाया में काम नहीं करती है। वे दिन लद गए हैं, जब कांग्रेस सीबीआई का दुरुपयोग करती थी।” सीबीआई ने मंगलवार सुबह दिल्ली सचिवालय स्थित केजरीवाल के दफ्तर पर छापा मारा। केजरीवाल ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, “सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापामारी की।”

=>
=>
loading...