Top News

अधिकारी के खिलाफ है छापा केजरीवाल के नहीं: जेटली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर, सीबीआई के छापे, वित्त मंत्री अरुण जेटली, आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली| दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने आ गई हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि यह छापा केजरीवाल नहीं बल्कि उनके कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के खिलाफ मारा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने हालांकि उनके इस दावे को झुठला दिया है। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ’ ब्रायन ने राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया और कहा कि ‘आधुनिक भारत के इतिहास में यह अनोखी घटना है।’

जेटली ने कहा, “सीबीआई की छापेमारी का केजरीवाल या उनके मुख्यमंत्री होने से कोई लेना-देना नहीं है। यह छापा उनके कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के खिलाफ मारा गया है और वह भी उनके मुख्यमंत्री बनने से पूर्व के मामले में मारा गया है।” केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट में लिखा था कि सीबीआई ने उनके कार्यालय पर छापा मारा है, जिसके बाद से इस मामले को लेकर राजनीतिक मौहाल गर्मा गया है। केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मोदी मुझसे राजनीतिक रूप से नहीं निपट सके, तो इस कायरता पर उतर आए।” जेटली के राज्यसभा में बयान के बाद केजरीवाल ने कहा, “वित्त मंत्री ने संसद में झूठ बोला है। मेरे खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए मेरे कार्यालय की फाइलें खंगाली जा रही हैं। राजेंद्र का तो केवल बहाना है।”

=>
=>
loading...