कोच्चि| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से 40 नौटिकल मील दूर अरब सागर में संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस की अध्यक्षता की। यह कान्फ्रेंस नौसेना के आधुनिकतम विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर मंगलवार सुबह शुरू हुई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों सहित बैठक में उपस्थित थे। बैठक अपराह्न् एक बजे तक जारी रहने की उम्मीद है। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी बैठक को संबोधित करेंगे और चर्चा के दौरान उठने वाली मांगों की समीक्षा करेंगे। दिल्ली वापस लौटने से पूर्व मोदी केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी के मंत्रीमंडल से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली केरल यात्रा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमांडर्स कांफ्रेंस की अध्यक्षता की
=>
=>
loading...
Leave a reply