Business

2015 में चीन के 9.66 करोड़ लोगों ने बुक कराई, ऑनलाइन टैक्सी

booking_carबीजिंग। चीन में सामने आयी एक रिपोर्ट के अनुसार 2015 में करीब 9.66 करोड़ लोगों या हर 14 लोगों में से एक ने अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट का उपयोग कर अपने लिए एक टैक्सी बुक कराई थी। चाइना इंटरनेट इंफोरमेशन सेंटर की ओर से शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2.16 करोड़ लोगों ने इंटरनेट से अपने लिए प्राइवेट कार बुक कराईं।

रिपोर्ट में कहा गया कि इंटरनेट की वैश्विक पहुंच ने जनसेवाओं को बढ़ाया और लोगों के जीवन स्तर व सामाजिक सद्भाव को सुधारा है। इंटरनेट के तीव्र विकास की बदौलत ऑनलाइन टैक्सी सेवाएं फल-फूल रही हैं। चीन की अग्रणी ऑनलाइन टैक्सी एप ‘दीदी’ 199 शहरों में उपलब्ध है। अमेरिका की ऑनलाइन टैक्सी एप ‘उबेर’ ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि चीन उसका सबसे बड़ा बाजार बनने वाला है।

=>
=>
loading...