Top News

सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी सीक्रेट फाइलें हुई सार्वजनिक

18-1442554763-netajisubhashchandraboseदिल्ली | सुभाषचंद्र बोस की 119 वीं जयंती पर उनसे जुड़ी सीक्रेट फाइलें आज सबके सामने आ चुकी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी से जुडी गोपनीय फाइलों को बोस फैमिली की मौजूदगी में सार्वजनिक किया। दरअसल प्रधानमंत्री ने नेशनल ओर्काइब्स में डिजिटल वर्जन के ज़रिये 100 गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया। यह गोपनीय फाइलें netaji.gov.in वेबसाइट पर देखने को मिलेंगी ।

गोपनीय फाइलों में से कुछ चिटि्ठयां भी मिली हैं। इन चिठियों में जवाहर लाल नेहरू और इंग्लैंड के तब के पीएम क्लीमेंट एटली को लिखी वो चिट्‌ठी भी सार्वजनिक हुई है, जिसमें नेहरू ने बोस को वॉर क्रिमिनल कहा गया था। ये चिटि्ठयां नेहरू ने 27 दिसंबर, 1945 को लिखी थीं। लेकिन इसके नीचे नेहरू का सिर्फ नाम लिखा है। उनका सिग्नेचर नहीं है।

=>
=>
loading...