नई दिल्ली | तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को कहा कि भारत और फ्रांस कृषि व अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने ‘आर्थिक संबंधों को सुधारने की दिशा में काम करेंगे।’ ओलांद ने कहा, “हम कृषि व अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे आर्थिक संबंधों को सुधारने पर जोर दे रहे हैं।” फ्रांस के राष्ट्रपति का यहां राष्ट्रपति भवन में सोमवार को औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। ओलांद का भारत दौरा रविवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ उनका स्वागत करने खुद चंडीगढ़ पहुंचे थे।
=>
=>
loading...