मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ‘बिग बॉस नौ’ के फिनाले में नेशनल चैनल पर स्वीकार किया कि वह आज भी कैटरीना से बेहद प्रभावित हैं और उन्होंने कैटरीना कैफ की जमकर तारीफ भी की । सलमान ने कहा, ‘पूरा देश तुम्हारा प्रशंसक है और मैं भी, इसलिए तुम निश्चित तौर पर प्रतिभाशाली हो।’
सलमान ने कैटरीना को मेहनती और एक मजबूत महिला बताते हुए उनकी खूबसूरती, डांसिंग कौशल और अभिनय कौशल जैसी कई खूबियों की प्रशंसा की। कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर जो फिल्म ‘फितूर’ में उनके सह-अभिनेता हैं दोनों को शो के एक फाइनलिस्ट को बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी गई थी। कैटरीना ने जब उन्हें कहा कि अगर वह उनकी जगह होतीं तो वह घबरा जातीं। तब सलमान ने उन्हें एक बेहद मजबूत महिला बताया।