रियो डी जेनेरियो | ब्राजील निवासियों के लिए की जा रही रियो ओलम्पिक टिकट बिक्री के अंतिम चरण के पहले दो दिनों में 2,20,000 टिकट बिक चुके हैं। मीडिया के मुताबिक, सबसे ज्यादा टिकट तैराकी, फुटबाल, हैंडबाल, उद्घाटन और समापन समारोह, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बीच वॉलीबाल, टेनिस, जुडो और जिमनास्टिक के बिके हैं।
रियो ओलम्पिक 2016 के संयोजकों ने रविवार को कहा, “लगभग 5,00,000 टिकट उपलब्ध थे और टिकटों की मांग काफी थी। हर एक मिनट में लगभग 3,000 टिकटों की बिक्री हुई है।” ब्राजील निवासी ओलम्पिक के टिकट रियो 2016 टिकट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, जबकि गैर ब्राजीली लोग अधिकृत विक्रेता से टिकट खरीद सकते हैं।
=>
=>
loading...